टूइलाडूंगरी गुरुद्वारा में कुलदीप सिंह सम्मानित हुए पूर्व प्रधान जसपाल के सगे भाई कुलदीप के समर्थन में आए
जमशेदपुर। गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहब टूइलाडूंगरी में बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान सरदार कुलदीप सिंह शेरगिल का अभिनंदन संगत एवम रंगरेट्टा समाज द्वारा किया गया।
यहां कुलदीप सिंह शेरगिल को तब बल मिल गया । जब बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं 10 नंबर गुरुद्वारा बस्ती के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर के साढू जसपाल सिंह भामिया के सगे भाई एवं गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार सविंदर सिंह भामिया एवं पूर्व महासचिव महेंद्र सिंह भामिया नए प्रधान कुलदीप सिंह शेरगिल के समर्थन में खुलकर सामने आए।
इनके साथ ही रविंद्र सिंह रैंबो, पूर्व प्रधान जसवीर सिंह पदरी, पूर्व सलाहकार सतपाल सिंह सत्ते, जोगिंदर सिंह जोगी आदि ने कुलदीप सिंह को गुरुद्वारा साहिब में आमंत्रित किया और वहां सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया।
वही टूइला डूंगरी रंगरेटा समाज के साहब सिंह साबो, सोनी सिंह, राजू सिंह काले, हरदीप सिंह, सतनाम सिंह, जसवीर सिंह, बीबियो ने भी अलग से नए प्रधान का स्वागत अभिनंदन किया और हर तरह से सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
वहीं कुलदीप सिंह ने समर्थन देने पर आभार जताया और समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।