FeaturedJamshedpurJharkhand

टुसू पर्व के अवसर पर सफल आयोजन हुआ टुसू मेले का

जमशेदपुर। टुसू पर्व के अवसर पर मुखी समाज कल्याण समिति सह टुसू मेला आयोजन समिति की ओर से दिनांक 20,21,और 22 जनवरी 2023 को टुसू मेले का आयोजन किया गया जिसमें 20 जनवरी को सबसे पहले परम्परा के अनुसार टुसू पूजा एवं मुर्गा उड़ाव कर मेले का शुभारंभ किया गया उसके बाद बच्चे एवं बच्चियों के लिए 50 मिटर दौड़, बोरा बाधा दौड़, चम्मच गोली प्रतियोगिता महिलाओं के लिए म्युजिकल चियर, एवं पारम्परिक मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया उसी तरह से दिनांक 21 जनवरी को भी खेल कूद प्रतियोगिता, लड़कों के लिए आंखों में पट्टी बांध कर हंडी फोड़ प्रतियोगिता, तथा स्कूली बच्चियों के लिए सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया दिनांक 22 जनवरी को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 16 टीमों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में समाज सेवी राजकुमार सींह, समाज सेवीका अरूणा मुखी, समाज सेवी जुगल किशोर मुखी, विशिष्ट अतिथि के रूप में बर्मामाइंस मुखी समाज के धिरज मुखी, जागो संगठन के अध्यक्ष सुमंत मुखी शामिल हुए मंच संचालन मुखी समाज कल्याण समिति के महासचिव रमेश मुखी ने किया सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले हमारे बस्ती के बुजुर्गो को अतिथियों के हाथों कंबल वितरण किया गया साथ ही खेल कूद प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया फुटबॉल टूर्नामेंट में बिजेता टीम को 8001 रूपए और टर्रोफी, उप विजेता टीम को 6000 रूपए और टर्रोफी एवं बेस्ट प्लेयर 1000 हजार रुपए दिया गया टुसू मेला आयोजन समिति सह मुखी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश मुखी,अबीशेख मुखी,शशि मुखी कमल,जशवीर, बिक्की, मनीष, बैधनाथ, आनंद, राकेश,लोलो,मनोहर, सुरेश, रितेश,श्रवण,शिवा,प्रेम,अमंबेचरण, हिमांशु,नंदू,शैलेस, विनोद, शामु मुखी।

Related Articles

Back to top button