टीएमएच के डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव को पितृशोक
जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग के चिकित्सक डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव के पिता वीरेश्वर शरण श्रीवास्तव (76 वर्ष) का मंगलवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. वे आदित्यपुर-2 के रोड नंबर-11 के रहनेवाले थे. बुधवार की शाम बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग शरीक हुए. इसमें कई चिकित्सक और क्षेत्र के जाने-माने लोगों के अलावा पास-पड़ोस के लोग शामिल थे. स्वर्गीय श्रीवास्तव टाटा स्टील के टाउन इलेक्ट्रिक डिवीजन से रिटायर हुए थे. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनकी पत्नी के अलावा बहु मनीषा श्रीवास्तव, दो पुत्री रंजीता श्रीवास्वत और रिमझिम श्रीवास्तव एवं नाती-पोता शामिल है. बहु मनीषा श्रीवास्तव डीएवी आदित्यपुर पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.