FeaturedJamshedpurJharkhand
टाटानगर रेलवे ओवर ब्रिज पर 407 गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार सहित चार घायल
इजाज अहमद
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे ओवर ब्रिज से 407 गाड़ी ने बाइक सवार सहित चार लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। यह घटना बुधवार के दिन में 1. 20 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार 407 गाड़ी अनियंत्रित हो गई उसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया। 407 चालक ने बाइक सवार को घसीटते हुए नीचे तक ले गया इसी क्रम में बाइक सवार सहित चार पांच लोग और घायल हो गए। 407 चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। घायलों को एवं अस्पताल ले जाया गया खतरे से बाहर बताई जाती है। मौके पर बागबेड़ा पुलिस पहुंची और 407 गाड़ी को जप्त कर लिया। इसके साथ ही घायलों को एमजीएम अस्पताल ले गए जहां पर किसी का पैर टूटा है किसी का हाथ टूटा है और किसी को अंदरूनी चोट लगी है।