FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटानगर के लोको पायलटो को विषैले साप और कुत्ते के काटने पर पीड़ित को उपचार का ट्रेनिंग दी गई


जमशेदपुर। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा लोको पायलट ट्रेनिंग सेन्टर के प्रशिक्षणार्थियों को रात्री ड्यूटी आने जाने क्रम या कार्य के दौरान विषैले सर्प दंश और कुत्ते के काटने पर पीड़ित को प्राथमिक उपचार विधि का प्रशिक्षण के साथ लोको में रखी फायर संयंत्र के प्रयोग की मॉक ड्रिल कर प्रशिक्षत किया गया।
सिविल डिफेंस इंपेक्टर संतोष कुमार ने बताया विश्व में सर्प की तीन हजार प्रजातियां है और भारत में दो सौ पचहत्तर प्रजातियां पायी जाती है जिसमे पन्द्रह प्रतिशत सर्प विषैले होते है और वह दो ही स्थिती में दंश करते है एक खाते समय दूसरा जान का भय होने पर , पर ज्यादातर लोग भय दहशत और ओझा-गुणी अज्ञानता के कारण अपना जान गवां देते है । बिषहीन और विषैले सर्प दंश की पहचान बताई । रैबीज से संक्रमित कुत्ते में काटने की ज्यादा प्रवृति उत्पन्न हो जाती है । अपने क्षेत्र की रक्षा करना और अपनी जान का खतरा महसूस करने पर भी काटते है । सिविल डिफेंस के डेमोस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह शंकर कुमार प्रशाद द्वारा ‘लोको में आवंटित सीओटू और ड्राई केमिकल पाउडर संयत्र की प्रयोग विधि और सावधानियां की मॉक ड्रिल कर प्रशिक्षण दिया । महिला डेमोस्ट्रेटर अनामिका मंडल ने चोट लगने पर पट्टी बांधने ने की विभिन्न विधियो दिखाई ।
कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के चारो मंडल रॉची आद्रा चक्रधरपुर खरगपुर के चार सौ लोको पायलट उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button