FeaturedJamshedpur
टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में हुआ बोनस समझौता, 3.25 करोड़ मिलेगा मजदूरों को राकेश्वर पांडेय
जमशेदपुर। टाटा स्टील, टाटा स्टील ग्रोथ शॉप और टिस्को मजदूर यूनियन के बीच बोनस समझौते पर साइन हो गया, टाटा वर्कर्स यूनियन और टिस्को मजदूर यूनियन दोनो का प्रोडक्शन,प्रॉफिट,और सेफ्टी के परफॉर्मेंस के फार्मूला के आधार पर साइन किया गया,टाटा स्टील ग्रोथ शॉप एवम टिस्को मजदूर यूनियन की बीच समझौता के आधार पर कुल 3.25 करोड़ की राशि का वितरण किया जाएगा कुल 295 कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा इस बोनस में कम से कम 56,978 एवम अधिकतम 2,65,230 की राशि बोनस में मिलेगी। इस समझौते पर प्रबंधन की ओर से वी पी एच आर एम अतरेई सरकार और यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे,महामंत्री श्री शिवलखन सिंह, सह महामंत्री श्री दिनेश उपाध्याय, और कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार महतो ने हस्ताक्षर किए।