FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी नसरवान जी टाटा को राजेश शुक्ल ने श्रद्धांजलि दी

जमशेदपुर । झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी नसरवान जी टाटा की जयंती के अवसर पर आज जमशेदपुर पोस्टल पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की l

श्री शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक समूह ने उन्हें श्रद्धां सुमन अर्पित किया l जिसमें अधिवक्ता श्री श्याम ठाकुर,रमेश प्रसाद , विपिन सामद , बसंत कुमार मिश्र, केदार अग्रवाल, सी के मंडल सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे l

श्री शुक्ल ने कहा कि जे ऐन टाटा साहब विधाता की श्रेष्ठ कृतियों में एक थे ,.जिन्होंने भारत के औद्योगिक जगत के प्रणेता के रूप मे शानदार और सराहनीय इतिहास बनाया, आज के युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व. और कृतित्व से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए l

श्री शुक्ल ने टाटा स्टील के कंपनी के अतिरिक्त सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए भी सराहना करते हुए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक श्री टी वी नरेंद्रन को बधाई दी और टाटा स्टील का आभार जताया l

श्री शुक्ल ने कहा है कि जे ऐन टाटा सदैव हमारे बीच जीवंत बने रहेंगे और औद्योगिकीकरण के क्षेत्र मे उनके आदर्श तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे l

Related Articles

Back to top button