टाटा एआईए की फॉर्च्यून गारंटी सुप्रीम योजना शुरू
जमशेदपुर। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (टाटा एआईए) ने टाटा एआईए फॉर्च्यून गारंटी सुप्रीम योजना शुरू की है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, गारंटीड बचत योजना है। इस योजना में निवेश के पहले महीने से ही नियमित गारंटीड आय के साथ जीवन बीमा कवर भी दिया जाता है। इस योजना में कई लाभ शामिल हैं जैसे- निवेश के पहले ही महीने से गारंटीड आय, अर्जित आय पर ब्याज पाने के लिए एक अनूठी सब-वॉलेट सुविधा के ज़रिए लॉयल्टी एडिशन्स, निवेशक के जीवन के खास दिनों पर (जैसे सालगिरह, जन्मदिन) पेआउट की तारीख चुन जा सकती है। महिला निवेशकों के लिए पॉलिसी में विशेष 2 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है। इस संबंध में टाटा एआईए के अध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी, उत्पाद प्रमुख समित उपाध्याय ने कहा कि आज हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां हमें अपने सपनों को पूरा करने के सफर के दौरान कई अनिश्चितताओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में आर्थिक रूप से सुरक्षित होना एक लग्जरी नहीं बल्कि ज़रूरत बन गयी है। हमें एक ऐसे समाधान की आवश्यकता है जो बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी दें, जिसमें व्यक्ति की ज़रूरतों के अनुरूप योजना बनाने की सुविधा, वित्तीय सुरक्षा, गारंटीड आय मिलें। हमारी यह नयी योजना हमारे गारंटीड कर मुक्त नियमित आय पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है। इसमें निवेशकों को निवेश करना शुरू करने के पहले महीने से ही एक नियमित आय का स्त्रोत प्रदान किया जाता है।