FeaturedJamshedpur

टांगराईन के बच्चों को यंग इंडियंस ने दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण

जमशेदपुर। यंग इंडियन जमशेदपुर की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन, पोटका के बच्चों को गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण दिया गया यंग इंडियंस की ओर से प्रोजेक्ट मासूम के तहत डॉक्टर रचना नायर एवं रश्मि कांवटिया ने बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में वीडियो दिखाकर समझाया ।सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी ।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला माझी सदस्य भोलानाथ सरदार उपाध्यक्ष लक्ष्मी कर्मकार लक्ष्मी पात्रों पद्मावती पात्रो सुतरी पात्रों शिक्षक अमल कुमार दीक्षित दसमत मुर्मू राजेंद्र सिंह मुंडा केपीएस स्कूल बर्मामाइंस के विनोद चंद्रा आदि उपस्थित थे इस अवसर पर बच्चों को यंग इंडियंस की ओर से ड्राइंग कॉपी एवं पेंटिंग प्रदान किया गया

Related Articles

Back to top button