ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी में

चाईबासा । बुधवार को लोकसभा कार्यालय में नरेंद्र मोदी के आदिवासियों के जन कल्याणकारी कार्यों स प्रभावित होकर सदर प्रखंड के कुंडुबेदा पंचायत के टेकराहातु ग्राम के झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता पप्पू लोहार,बागुन लोहार,पलटन लोहार,हंदू लोहार और शम्भू लोहार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने माला पहनाकर भाजपा का अंग वस्त्र देकर स्वागत कर कहा कि गीता आपके अनुभव का लाभ भारतीय जनता पार्टी को निश्चित रूप से मिलेगी। आपको पूरा सम्मान पार्टी में मिलेगा। आप सभी पार्टी के अनुभवी कार्यर्ताओं के साथ मिलकर जोर शोर से लग जाएं । जिससे कि सिंहभूम लोकसभा सीट से हमारे प्रत्याशी गीता कोड़ा भारी मतों से जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी के अबकी बार सिंहभूम सहित 400 पार के आह्वाहन को पूरा कर फिर देश का प्रधानमंत्री बना सकें।सभी ने भाजपा में शामिल होकर एक सुर में भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद गीता कोड़ा जिंदाबाद भारतमाता की जय की जोरदार नारा लगाया।

Related Articles

Back to top button