FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड स्टील मेटल माइन्स में हुआ बोनस समझौता, अधिकतम 27032 और न्यूनतम 19500 रुपया

रौशन पांडेय
जमशेदपुर. झारखंड स्टील मेटल माइंस कर्मचारी संघ ने बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने की। कार्यक्रम में वैबको इंडिया (जेडएफ) के कर्मचारियों के लिए वाबको इंडिया के प्रबंधन और झारखंड स्टील मेटल माइंस कर्मचारी संघ (वैबको यूनिट) के बीच 20 प्रतिशत बोनस पर हस्ताक्षर किये गये हैं। कुल 93 लोग लाभान्वित होंगे। बोनस राशि अधिकतम 27032 और न्यूनतम 19500 होगी। भुगतान 25 सितंबर को किया जायेगा। मौके पर झारखंड स्टील मेटल एंड माइंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष रवि कुमार आईएससी, उपाध्यक्ष जोसेफ जैक्सन पनक्कल, उपाध्यक्ष जेएसएमएमयू सुकुराम मांझी, जीएम ऑपरेशन जरी अहमद अंसारी, सचिव जेएसएमएमयू अशोक किस्कू, सीएन डीजीएम एम और एल गुरुराजा, कोषाध्यक्ष जेएसएमएमयू संजय जमुदा, सहायक महाप्रबंधक गोपीनाथन, समिति सदस्य दिनेश मंडल, सहायक प्रबंधक कुमार राघव आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button