झारखंड में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को रोजगार में असीम संभावना…..महावीर मुर्मू
जमशेदपुर। पोटका विधानसभा के पोटका प्रखंड अंतर्गत जानुमडीह पंचायत के नुवागांव ग्राम के डी०एफ० एम०फुटबॉल टीम को झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महावीर मुर्मू ने फुटबॉल टीम को जर्सी सेट दिया,जर्सी सेट देने से फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखी,इस अवसर पर श्री मुर्मू ने कहा कि खेल कूद के साथ पढ़ाई लिखाई में भी ध्यान देने की अवश्यकता है,वर्तमान हेमंत सरकार ने पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ियों को नौकरी में सीधी नियुक्ति दे रहे है,इसी लिए खेल को खेल की भावना से खेले ताकि अपना भविष्य बना सके एवं खेल के साथ अन्य किसी भी प्रकार का सहयोग की जरूरत पड़ता है तो हर संभव मदद करने के लिए आप सभी के साथ रहेंगे,साथ में उपस्थित पोटका प्रखंड के झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष पोल्टू मंडल, माटकु पंचायत के पूर्व मुखिया बिल्टु हांसदा,पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,दुर्गा प्रसाद हांसदा,पप्पू उपाध्याय,मनोज तांती,प्रतीक दिनकर,वार्ड सदस्य भूदेव मुंडा गोल्डन सरदार,विवेक सरदार,मंटू मुंडा,संजय मुंडा,प्रदीप मुंडा,आकाश कौर,सूरज मुंडा,मनोज मुंडा,दिनेश मुंडा,रमेश मुंडा आदि ग्रामीण एवं महिलाए उपस्थित रहे।