झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सौपा ज्ञापन।
जमशेदपुर। झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर राज्य में अवस्थित निजी विद्यालयों की व्यथा, स्थिति, एवं दशा से अवगत कराया एवं उन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाओं का पठन-पाठन ऑफलाइन माध्यम से संचालित करवाया जाए। साथ ही निजी विद्यालयों की जो वर्तमान भुखमरी की स्थिति है उसको देखते हुए आपदा कोष से राज्य के प्रत्येक विद्यालयों को उनके क्षमता एवं आधारभूत संरचना के अनुसार 3 से 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि जो निजी विद्यालय इस कोरोना काल में शुन्य पर आकर खड़े हो गए हैं, उन्हें पुनः अपने विद्यालय को खड़ा करने एवं संचालित करने में सहायता मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन, उपाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, महासचिव शिव प्रकाश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष उदय शंकर पाठक तथा सना आफरीन शामिल रहे। माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया है की सरकार निजी विद्यालयों के प्रति अपनी सकारात्मक सोच रखती है, निश्चित ही बहुत जल्द उनके समस्याओं का एवं झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ की मांगों पर विचार करते हुए बिंदुवार निदान किया जाएगा ।