FeaturedJamshedpurJharkhandNational
झारखंड के पन्द्रह श्रम वीरों को सही सलामत घर वापस लाने के लिये डटे हुए हैं श्रम अधिकारी
उत्तरकाशी में आये भुकंप से साढ़े चार किलोमीटर सुरंग बनाने का चल रहे कार्य बिच में धंस जाने से 41, मजदूर फंस गये है और इस वक्त पुरा देश उन श्रम वीरों कि सलामती के लिए दुआ कर रहा है इस हादसे में झारखंड के पन्द्रह मजदूर भी शामिल हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम विभाग के तीन बड़े पदाधिकारी जैप आई टी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री भुवनेश प्रताप सिंह, संयुक्त श्रमयुक्त श्री राजेश प्रसाद संयुक्त श्रमयुक्त श्री राॉर्बट लकड़ा बारह दिनों से घटना स्थल पर मौजूद है और उन मजदूरों से लगातार पल पल सही सलामती कि खबर लें रहें हैं आज दिनांक 17/10/2023 को संयुक्त श्रमयुक्त श्री राजेश प्रसाद जी ने युद्ध स्तर पर चल रहे बचाव कार्य का रिपोर्ट का विस्तृत विवरण भेजा जो निम्नलिखित हैं ।