झारखंड के जनता के हित में होल्डिंग टैक्स वसूलने का निर्णय वापस ले सरकार: डॉ अजय
जमशेदपुर. कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि झारखंड सरकार द्वारा बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में होल्डिंग टैक्स में 3 से 5 गुना की बढ़ोतरी कर दी गयी है। इसके तहत आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के टैक्स में काफी बदलाव हुआ है। तय किया है कि, अब सर्किल रेट के आधार पर टैक्स की वसूली की जाएगी और मुख्यमंत्री हमंत सोरेन से होल्डिंग टैक्स को वापस करने का अनुरोध किया। डॉ अजय ने कहा देश 2.5 वर्षों के बाद धीरेधीरे अपनी आर्थिक सामान्य स्थिति में वापस आ रहा है लेकिन इसमें बहुत समय लगेगा क्योंकि अभी भी गंभीर बेरोजगारी है और लॉकडाउन के कारण व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ है। कोरोना और महंगाई से जनता पहले से ही त्रस्त है, और अब लोगों पर ये भारी टैक्स लगते हैं, तो लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा और यह उनके दैनिक जीवन में वित्तीय अस्थिरता पैदा करेगा।डॉ अजय ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कम से कम हमारी सरकार भाजपा की केंद्र सरकार के विपरीत लोगों के कंधों से वित्तीय दबाव को कम कर सकती है। केंद्र सरकार के कुप्रबंधन के कारण भारत के लोग पहले से ही गंभीर मुद्दों का सामना कर रहे हैं।