FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा पत्र 25-25 लाख में बिकने के मुद्दे पर पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने की छात्रों के आंदोलन का समर्थन

जमशेदपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। जिसमें झारखंड में हाल ही में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा पत्र 25-25 लाख रुपए में बिकने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया । चूंकि आयोग के कर्मचारी आई.पी.एस व आई.ए.एस है ,इसलिए उनके खिलाफ में जांच राज्य सरकार के कनिए पदाधिकारी नहीं कर सकते है ,इसलिए इस पूरे घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई।
छात्रों का कहना है की इस घटना ने पूरे झारखंड के गरीब छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं से विश्वास उठा दिया है, इसलिए इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
छात्रों के आवाहन पर मुख्य रूप से सेवानिवृत आईपीएस राजीव रंजन सिंह सम्मिलित होकर छात्रों की हौसला अफजाई किए।
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से यश अग्रहरि, शुभम् सिंह, दीपक ठाकुर, अनूप पांडेय, शुभम् सिंह, विशाल सिंह, रौनक़ कुमार, अमृत पटेल, राहुल कसेरा ,जेल प्रकाश अंशु शर्मा एवं अन्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button