EducationJamshedpur
झारखंड एकता मोर्चा ने बन्द कराई दुकानें
जमशेदपुर । किसान बिल के विरोध में आहूत ‘भारत बन्द’ को सफल बनाने में झारखंड एकता मोर्चा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कदमा, शास्त्रीनगर व आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर शांतिपूर्वक ढंग से लोगों से सहयोग मांगा व दुकानें बंद कराई.
इसकी शुरुआत शास्त्रीनगर ब्लॉक न. 1 से हुई, उसके बाद ब्लॉक न. पांच तक के सभी दुकानें, उलियान, भाटिया बस्ती, कदमा बाजार के दुकानों को बंद कराते हुए शास्त्रीनगर ब्लॉक न. 3 में पहुँचकर वहां टायर जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. आफताब खान ने कहा कि उनका संगठन किसानों के साथ हर वक़्त खड़ा है, उनके हर समर्थन में साथ देगा. बन्द कराने निकले सदस्यों में आफताब खान के अलावा अशर्फीलाल, रिंकू सिंह, मो राजा, अरुण, शोएब खान, जुनैद खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.