FeaturedJamshedpurJharkhand
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक रोशन के रविवार को चाईबासा व्यवहार न्यायालय आगमन पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयो द्वारा पुष्प गुच्छ देकर की किया उनका स्वागत
चाईबासा: झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक रोशन के रविवार को चाईबासा व्यवहार न्यायालय आगमन पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयो द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू ने विगत चार माह से कोर्ट फि टिकट की अनुपलब्धता एवं अन्य समस्याओं को लेकर न्यायमूर्ति दीपक रोशन को अवगत कराया। इस पर उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं को लेकर उचित पहल की जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव अगस्तीन कुल्लू, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता, सरकारी वकील पवन शर्मा, ताज खान,बसंत केसरी, आशीष सिन्हा, जयंती कुमारी, जयवर्त घोष चौधरी, खिरेंद्र महतो, देवनांदन सिंह यादव, मोहित शर्मा आदि मौजूद थे।