Uncategorized

झामुमो ने प० सिंहभूम जिला में नोवामुंडी और तान्तनगर से न्याय मार्च का कर दिया आगाज

जल जंगल जमीन तथा राज्य के तमाम बड़े लौह अयस्क खदान और कोल ब्लॉक को मोदी के काॅरपोरेट मित्रों अंबानी और अडानी को सौंपना चाहता था

चाईबासा। झामुमो ने प० सिंहभूम जिला में नोवामुंडी और तान्तनगर से न्याय मार्च का आगाज कर दिया है । भाजपा और केन्द्र सरकार के पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत ईडी के द्वारा गढ़े गए झूठे मामले की जांच के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन को जेल भेजने और प्रताड़ित करने विरोध में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति द्वारा आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को नोवामुंडी और तान्तनगर में न्याय मार्च निकाला गया । न्याय हेमन्त सोरेन के लिए, न्याय झारखण्ड के लिए, और न्याय देश के लोकतंत्र के लिए । न्याय मार्च के दौरान जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि भाजपा और केन्द्र सरकार झारखण्ड के जल जंगल जमीन तथा राज्य के तमाम बड़े लौह अयस्क खदान और कोल ब्लॉक को मोदी के काॅरपोरेट मित्रों अंबानी और अडानी को सौंपना चाहता था । पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्य सरकार इसमें सबसे बड़ी बाधा बन रहे थे इसलिए उन्हें ईडी के सहयोग से झूठे मामले में फंसाकर एवं जांच के नाम पर जेल भेजकर रास्ते से हटाने का काम किया गया है । हेमन्त सोरेन हमारे आदर्श हैं जिन्होंने षडयंत्रकारी सामंतवादी ताकतों के सामने झुकने के बदले एक निडर क्रांतिकारी की तरह जेल जाना स्वीकार किया । उन्होंने झारखण्ड को झुकने नहीं दिया, झारखण्ड के स्वाभिमान का सौदा नहीं किया । उनको न्याय मिलने तक अथवा उनकी रिहाई तक झामुमो का अभियान जारी रहेगा । नोवामुंडी में आयोजित न्याय मार्च में जिला सचिव सोनाराम देवगम, जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी सह जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला उपाध्यक्ष सह नोवामुंडी प्रखंड पर्यवेक्षक इकबाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव इजहार करीम राही, प्रखंड अध्यक्ष चुमनलाल लागुरी, प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, जिला सदस्य रिमू बहादुर थापा, दुर्गा चरण देवगम, मो० तबारक, वृन्दावन गोप, अजय आलोक तोपनो, पार्वती किड़ो, मो० फिरोज, गोवर्धन चौरासिया, भगवान सिंकु‌ समेत काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button