झामुमो ने अभिनन्दन समारोह कर नवगठित वर्ग संगठनों के जिला पदाधिकारियों एवं नगर समिति को किया सम्मानित
चाईबासा। झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने जिला परिषद चाईबासा के सभागार में अभिनन्दन समारोह आयोजित कर जिला में नवगठित वर्ग संगठनों के जिला पदाधिकारियों तथा चाईबासा और चक्रधरपुर नगर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया । इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति के सदस्य विधायक दीपक बिरुवा ने विभिन्न वर्ग संगठनों के जिला पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने जमीनी स्तर पर सभी इकाइयों एवं वर्ग संगठनों की सक्रियता और पार्टी संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया । उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती और स्थानीय जनमुद्दों को लेकर आन्दोलनात्मक गतिविधियों से ही हम 2024 के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं । सेल प्रबंधन द्वारा किरीबुरू मेघाहातुबुरु के हटिंग एरिया सहित सेल के लीज एरिया में वर्षों से बसे हजारों लोगों को उजाड़ने का प्रयास करने पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि किरीबुरू मेघाहातुबुरु समेत जिला के अन्य हिस्सों में जहां कहीं भी इस तरह की समस्याएं हैं, उसके लिए जिला अध्यक्ष सह माननीय विधायक के नेतृत्व में जिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उन क्षेत्रों का दौरा कर समस्या का हल ढूंढ़ने का प्रयास करेगा । किसी भी कीमत पर वर्षों से बसे लोगों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा । जरुरत पड़ने पर सेल के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने के लिए भी तैयार है झामुमो । जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव और विधायक निरल पुरती शारीरिक अस्वस्थता के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए । जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद ने अध्यक्षता किया और संचालन जिला सचिव सोनाराम देवगम ने किया । कार्यक्रम में विधायक दीपक बिरुवा, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीससूत्री के उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, जिला संगठन सचिव सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला संगठन सचिव चम्बरु जामुदा, जिला संयुक्त सचिव इजहार करीम राही, सुनील कुमार सिरका, प्रदीप महतो, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंकु, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमबारी बहान्दा, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सनातन पिंगुवा उर्फ इकिर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेम मुंडरी, बुद्धिजीवी मोर्चा जिलाध्यक्ष कैसर परवेज, क्रीड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन बानरा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर, व्यवसायी मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, पीरु हेम्बरोम, सुमित्रा सिंकु, पिंकी जोंको, मंजीत हांसदा, कालीचरण सावैंया, जयसिंह पुरती, अजीत माझी, अकबर खान, दिनेश जेना, हरिश पुरती, शेख शहाबुद्दीन, राहुल तिवारी, एनामुल हक, शिवचरण मछुवा, रिमु बहादुर थापा, सोहेल अहमद, विश्वनाथ बाड़ा, चुमन लाल लागुरी, दुर्गा चरण देवगम, जितेन्द्र पुरती,लखन हेम्बरोम, संजय हासदा, अनिल भुइंया, ताराकान्त सिजुई, रौशन कुमार, राजू ठाकुर, मनोज लागुरी, हिमांशु कुमार राय, मो० फिरोज, अमित कुमार पाटपिंगुवा समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।