झामुमो जुगसलाई नगर परिषद कमेटी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए विधायक मंगल कालिंदी, कहा आपसी भाईचारे का संदेश देता है रोजा इफ्तार
जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा जुगसलाई नगर परिषद कमेटी के द्वारा आज गौरी शंकर रोड नसीम मैरिज हॉल में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में काफी संख्या में रोजेदार सहित जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल देखने को मिला। इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने भी रोजेदार के साथ कतार में बैठकर दावत ए इफ्तार का लुत्फ उठाया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने शांति, सौहार्द्र, अमन व चैन की दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी के संदर्भ में विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि इफ्तार के आयोजन से गंगा-जमुनी संस्कृति और मजबूत होती है, हिंदू और मुसलमान भाईयो के बीच प्रेम और सौहार्द बढता है। देश के आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में हिंदू और मुसलमान भाईयो का बड़ा योगदान है। रमजान का माह अल्लाह के इबादत का समय होता है।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के वरिष्ठ नेता हिदायतुल्लाह खान, नौशाद आलम, नंदू पाजी मोहम्मद जमील , शमशाद, मोहम्मद समद , मनोहर हुसैन, शकील गद्दी, फजल खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आसिफ, रूबल सिंह, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।