ChaibasaFeatured

झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम के नेतृत्व में जिला समिति की टीम वीर शहीद पोटो हो के पैतृक गांव राजाबासा का दौरा किया

तिलक कु वर्मा
झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम के नेतृत्व में जिला समिति की टीम वीर शहीद पोटो हो के पैतृक गांव राजाबासा का दौरा किया । टीम में सोनाराम देवगम के साथ जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र महतो, जिला सहसचिव इजहार राही, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष संदेश सरदार, प्रखंड सचिव सारिक रजा, जिला कार्यसमिति सदस्य सोहेल अहमद, आमिर हिन्दुस्तानी समेत अन्य शामिल थे । टीम ने आदर्श ग्राम के रुप में शहीद ग्राम में कल्याण विभाग की ओर से कराए जा रहे विकास योजनाओं और आवास योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही पोटो हो के वंशजों से भेंट कर उनके तथा गांव के बुनियादी समस्याओं का जानकारी लिया ताकि पार्टी संगठन के माध्यम से शहीद ग्राम की वस्तुस्थिति से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा सके ।

Related Articles

Back to top button