झामुमो कभी भी उद्योग के विरोध ना था ना है ना रहेगा, बाबर खान
जमशेदपुर। दिनांक 18 नवंबर 2021 को झामुमो के केंद्रीय नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश संथालिया द्वारा झामुमो के आंदोलन से घबरा कर दिया गया बयान बचकाना और बेतुका है जिसमें उन्होंने उद्योग घराने और भाजपा की दलाली करते हुए कहा कि यही हाल रहा तो उद्योग पलायन करेगी बाबर खान ने कहा जानकारी का अभावो है संथालिया जी को झामुमो कभी भी उद्योग के विरोध में नहीं रहा है ना है ना था ना रहेगा पांचवी अनुसूची के अनुसार जो उद्योग घराने को फैक्ट्री संचालन करना है उसका पालन करवाने के लिए झामुमो ने कमर कस ली है झामुमो ये मांग करती है और हमेशा की भी है यदि झारखंड में कम्पनी है तो फैक्ट्री नियम चलाने के लिए मुख कार्यालय झारखंड राज्य में होना चाहिए यदि टाटा कमिंस कंपनी का मुख्यालय कार्यालय महाराष्ट्र चला जाएगा तो महाराष्ट्र कानून के अनुसार सारा सिस्टम चलेगा जिसका विरोध झारखंड मुक्ति मोर्चा करती है और आगे भी करती रहेगी
बाबर खान ने कहा कि झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार और केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है जिस का निदान झामुमो करेगी जल जंगल जमीन झारखण्ड का और फरमान महाराष्ट्र का नहीं चलेगा इस पर सिकंजा कसेगा झामुमो
बाबर खान ने कहा भाजपा के इशारे पर संथालिया बयान देकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जनता जाग चुकी है सब जानते हैं कि आज की कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर नाच रही है यदि कार्यालय महाराष्ट्र चला जाता है तो टाटा कमिंस में काम करने वाले रोजगारओं के सामने समस्या उत्पन्न होगी उसके लिए झामुमो काफी चिंतित है और मजदूरों के शोषण को रोका जाए उसके लिए झामुमो संघर्ष आरंभ कर दी है जो आगे भी जारी रहेगा यदि सुरेश संथालिया को इस आंदोलन से तकलीफ है तो वह महाराष्ट्र चले जाएं
बाबर खान
JMM
18,11,21