FeaturedJamshedpurJharkhand

ज्वारा महोत्सव में छत्तीसगढ़ से जस मंडली पूरे शहर में मचा रही है धूम

जमशेदपुर। श्री श्री शीतला माता मंदिर, टुइलाडुंगरी में चल रहे चैत्र नवरात्रि ज्वारा महोत्सव में छत्तीसगढ़ से आए जश गायन मंडली पूरे जमशेदपुर शहर में धूम मचा रही है, जय मां कालिका सेवा भजन मंडली, ग्राम सुखरी राजनांदगांव से पधारे जश गायन मंडली का नेतृत्व बनवारी यादव (मुख्य गायक), हरि राम साहू (मुख्य कोरस), बालक राम (कोरस), हुकुम निषाद (मंजीरा), लखन लाल यादव (झांझ), विजय यादव (बैंजो एवं आर्गन), डिगेश्वर साहू (नाल), चुन्नी लाल ठाकुर (ढोलक), वंश कुमार निषाद (झांझ) में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है, छत्तीसगढ़ समाज द्वारा आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रि ज्वारा महोत्सव की परम्परा है की नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में प्रत्येक दिन संध्या आरती समाप्ति के पश्चात माता को प्रसन्न करने के जश गीत और देवता पार गीत गाए जाते है जिस से माता प्रसन्न हो कर विभिन्न पूजा पाठ करने वाले लोग जिनके पूर्वजों के द्वारा अपने घरों में माता को स्थान दिया गया है वैसे परिवार के लोगो के महिला और पुरुष, युवक युवती पर माता का वास हो जाता है और माता की भक्ति में वो लोग रम जाते है।

Related Articles

Back to top button