FeaturedJamshedpurJharkhand

जोखिम भरे करतबों पर सीजीपीसी सख्त, गतका के खतरनाक स्टंटों पर रहेगी पाबन्दी

नगरकीर्तन में जत्थों को क्रम संख्या आवंटित

जमशेदपुर। नगरकीर्तन में गुरु प्यारी साध संगत की सुरक्षा के मद्देनजर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने सख्त कदम उठाते हुए गतका टीमों द्वारा प्रदर्शित किये जाने वाले कुछ खतरनाक स्टंटों पर पाबन्दी लगायी है।

मंगलवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं महासचिव अमरजीत सिंह ने संयुक्त तर्क देते हुए बताया है कि नगरकीर्तन में भाग लेने वाली गतका टीमों से कह दिया गया है कि वे नगरकीर्तन के दौरान जोखिम भरे खतरनाक स्टंट जैसे ब्लेड बेल्ट का प्रयोग, आँख में पट्टी बांधकर स्टंट, ईधन और आग वाले स्टंट तथा नारियल तोड़ने वाले स्टंट का प्रदर्शन नहीं करेंगे, सुरक्षा के लिहाज से इनपर नगरकीर्तन के दौरान पाबन्दी रहेगी।
नगरकीर्तन को लेकर अन्य जानकारी देते हुए सरदार भगवान सिंह, अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने बताया कि शोभायात्रा में भाग लेने वाले जत्थों को क्रम संख्या आवंटित कर दिया गया है साथ ही साथ जजों को भी नियुक्त कर दिया गया है। पालकी साहिब की देखरेख व्यवस्था की जिम्मेदारी तरणप्रीत सिंह बन्नी पर होगी। नगरकीर्तन में जत्थे क्रमानुसार इस प्रकार रहेंगे:
1 घुड़सवार,
2 गतका पार्टी (मानगो, साकची, टूइलाडुंगरी),
3 निहंग जत्थेबंदी
4 टर्बन बैंक,
5 सिख विजडम
6 विभिन्न स्कूल,
7 सीजीपीसी,
8 जाग्रति मंच,
9 अकाली दल,
10 पालकी साहिब,
11 स्त्री सत्संग सभा,
12 सफाई टीम।

Related Articles

Back to top button