जैक बोर्ड में 10वीं का परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू
जमशेदपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित होनेवाली आगामी 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बुधवार से 10वीं की परीक्षा फॉर्म भरी जायेगी. वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर तय की गयी है. इसी के साथ विलंब शुल्क के साथ छात्र 14 से 18 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकेंगे. वहीं चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क भरने का अंतिम दिन 17 नवंबर है. गौरतलब है कि जैक की 10वीं की परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण में परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी. वहीं दूसरे चरण में परीक्षा अप्रैल में ली जाएगी. कोरोना महामारी के कारण इस बार सरकार ने पहले से ही परीक्षाओं को दो भागों में विभाजित कर दिया है. जिसमें पहले चरण में आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और दूसरे चयण में सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. वहीं अंत में दोनों चरणों के अंक को जोड़कर रिजल्ट घोषित किया जायेगा.