FeaturedJamshedpurJharkhand

जेसीएपीएल 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट टेल्को में होगा 8-9 फरवरी को

जमशेदपुर। जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएस) द्वारा शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जेसीएपीएल 2025 का आयोजन 8 और 9 फरवरी को ट्यूब मेकर्स क्लब, टेल्को में किया जाएगा। इस आयोजन के शीर्ष प्रायोजक कुलदीप संस ज्वेलर्स, जबकि ट्रैस्टार मोटर्स ‘पावर्ड बाय’ प्रायोजक हैं। टूर्नामेंट में जमशेदपुर के लगभग 100 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें 6 पुरुषों की और 2 महिलाओं की टीमें शामिल हैं। यह पहली बार होगा जब महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी क्रिकेट के मैदान में उतरेंगी। टूर्नामेंट की टीमों के नाम इस प्रकार हैंः- 1. दलमा डायनामाइट्स, 2. डिमना ड्यूक्स, 3. जमशेदपुर जुबिलियंट्स, 4. कालीमाटी राजा, 5. स्टील स्मैशर्स, 6.टाटा टाइटन्स, 7. जुबली क्वींस (महिला टीम) एवं 8. जमशेदपुर दिवस (महिला टीम)। यह जानकारी बुधवार को प्रेस वार्ता में संयोजक सीए सुगम सरायवाला और मीडिया प्रभारी सीए रवि गुप्ता ने दी। इस अवसर पर सीए रमाकांत गुप्ता, सीए अनिल अग्रवाल, सीए दया शंकर, सीए धीरज कुमार, सीए राकेश रोशन झा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button