FeaturedJamshedpurJharkhand

जेसीआई जमशेदपुर पहचान की नयी कमिटी ने संभाला पदभार

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की नयी कमिटी ने रविवार को साकची स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन कर पदभार संभाला। रविवार की शाम को संस्थापक अध्यक्ष कविता धूत के नेतृत्व में दीप प्रज्जवििलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नयी कमिटी इस प्रकार हैः- अध्यक्ष संगीता काबरा, सचिव चांदनी अग्रवाल, सह सचिव सुजीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा मोदी हैं। इसी प्रकार चार उपाध्यक्ष क्रमशः (प्रशिक्षण) प्रेरणा धूत चैधरी, (बिजनेस) पायल सोंथालिया (कार्यक्रम) मोनिका बांकरेवाल, (प्रबंधन) किरण अग्रवाल हैं। प्रशिक्षण समन्वयक रिया अग्रवाल, बिजनेस समन्यवक कृतिका अग्रवाल, कार्यक्रम संचालक दिव्या बांकरेवाल, प्रबंधन समन्वयक सोनल अग्रवाल हैं। पीआरओ बीना देबुका एवं नीमा मोदी तथा आईपीपी रिंकू अग्रवाल को बनाया गया हैं। कार्यक्रम में पूरी नयी टीम सहित संस्था से जुड़ी अन्य महिला सदस्य भी मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button