जुगसलाई पानी समस्या को लेकर नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिला
जमशेदपुर। जुगसलाई में उत्पन्न पानी समस्या को लेकर जुगसलाई रेंट पीयर्स कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त अ नन्य मित्तल से उनके कार्यालय में जाकर मिला तथा उन्हें बुकके भेंट कर होली पर्व की बधाई दी साथ ही उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर पिछले 15 दिनों से जुगसलाई नगर परिषद के सफ्रीगंज मोहल्ले के 350 घरों को पानी नहीं मिलने की जानकारी दी इसके अलावा जो जुगसलाई की सभी पांच पानी टंकियो में वाटर फ्लोर मीटर नहीं होने की जानकारी दी एवं कई अन्य तरूटीयो से भी अवगत कराया उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रतिनिधि मंडल की सारी बातें ध्यान से सुनी और तत्काल पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता सुमन कुमार को फोन कर स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण करने एवं जल्द से जल्द पानी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता से आदित्यपुर में उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें भी पानी समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा अजय कुमार पांडे रवि शंकर तिवारी बंटी सिंह सूर्यया पाठक अमृतपाल सिंह शिव कुमार आदि कई लोग शामिल थे
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर पानी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो पीएचइडी विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना। घटती है तो उसकी जिम्मेदारी पीएचडी विभाग की होगी