जुगसलाई क्षेत्र की गिरती विधि व्यवस्था के संदर्भ में जुगसलाई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा:भाजपा
आज भारतीय जनता पार्टी, जुगसलाई मंडल की एक प्रतिनिधि मंडल ने मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन (हन्नु) के नेतृत्व में और मंडल के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय, जिला कोसाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्रशेखर दास, मंडल के पूर्व महामंत्री सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना) की विशेष उपस्तिथि में जुगसलाई क्षेत्र की गिरती विधि व्यवस्था के संदर्भ में जुगसलाई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से जुगसलाई क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं जैसे चोरी, छिनतई, शराब का अवैध कारोबार, ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा जैसे नशे के कारोबार पर अंकुश लगवाने की मांग की ताकि आज के युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय ना हो, साथ ही शिव घाट महाकालेश्वर मंदिर के पास टी ओ पी बनवाने की मांग किया गया । जुगसलाई ग्वाला बस्ती (गद्दी मोहल्ला) में रोड में मवेशियों को बांध कर रोड बन्द करने के संदर्भ में भी मांग किया गया कि प्रसाशन रोड को खाली करवाये ताकि चौक बाजार की ट्रैफिक की समस्या का भी समाधान हो सके । जुगसलाई में विभीन्न मौहल्लों में प्रतिदिन अड्डेबाजी को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़वाने की भी मांग किया गया, जुगसलाई निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे भी कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा लगातार अड्डेबाजी किया जा रहा है उसे रोकने का भी बात कही गयी । सारि बातों को ध्यान देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस के द्वारा जवानों की गस्ती को प्रत्येक मौहल्ले वार बढ़ाया जाएगा और सारी बातों को ध्यान देते हुए आगे जनहित में कार्यवाही की जाएगी । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मंडल के वरिष्ठ नेता जगदीश लाल, उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, गणेश रविदास, महामंत्री सुनील शर्मा, मंत्री पिंटू सैनी, कोसाध्यक्ष शिव शर्मा, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पाठक, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनू टिलावत, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश रजक, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमल केवलका, युवा मोर्चा के सुनील साहू, किसान मोर्चा महामंत्री नितिन झा, उपाध्यक्ष अनूप खां, संजीत पांडेय, नटवर गनेडिवाल, सुरैय्या प्रवीन, विवेक साहू आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।