CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई का युवक लापता हत्या के शक पर परिजनों ने किया मॉल के बाहर हंगामा,जबकि दोपहर में ही करा दी गयी थी मॉल में परिजनों के साथ मिलकर खोजबीन,लेकिन वहाँ कोई नही मिला;देखे वीडियो


जमशेदपुर; बिस्टुपुर थाना अंतर्गत पी.एम मॉल के बगल में एक अर्धनिर्मित मॉल में जुगसलाई बलदेव बस्ती का 22 वर्षीय युवक सुल्तान खान उर्फ(करण) 2 दिन से लापता है परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह ही किसी गार्ड का कॉल आया और वह मॉल से लोहा चोरी करने मॉल चला गया जिसके बाद से युवक लापता है आज सुबह करीब 10.30 बजे मॉल परिसर के बाहर युवक का कपड़ा परिजनों को बरामद हुआ जिसके बाद युवक के परिजनों ने मॉल के अंदर सुल्तान का होने का दावा किया और मॉल में खोज बिन की कंपनी के अधिकारियों से मांग की परिजनों की मांग को सुन कर अधिकारियों ने बिस्टुपुर पुलिस के साथ सुल्तान का भाई औऱ चाचा मॉल में खोज बिन करने गए लेकिन मॉल में सुल्तान का चपल बरामद हुआ जब परिजनों से पूछा गया कि सुल्तान अंदर मिला तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि सुल्तान मॉल परिसर में कही भी नही हैलापता युवक सुल्तान की तस्वीर

यह जांच करवाने के बाद भी पूरे बस्ती के लोग मॉल के गार्ड पर हत्या का इल्जाम लगते हुए अर्धनिर्मित मॉल का गेट जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। धरने का समर्थन कुछ स्थानीय नेता भी कर रहे थे

लापता युवक के दोस्त से जब पूछा गया की वो लोग उसे यहाँ क्यों खोजने आये है तब उसने बताया कि वह चोरी करने के लिए मॉल में घुसता था और नशा का आदि था और उसे शक है कि वह चोरी करने ही मॉल घुसा है और बाहर नही निकला अब यह तो जांच का विषय बनता है क्योंकि जिस गार्ड का नाम परिजन ले रहे है कि कॉल करके सुबह में उसने बुलाया है कंपनी ने उसे 15 दिन पहले ही काम से बैठा दिया है जब कंपनी के अधिकारियों ने उस गार्ड को कॉल पे बात किया तो उसने स्पष्ट किया कि 2 दिन क्या पिछले 15 दिन पहले से ही उसका सुल्तान से किसी भी तरह का कोई बात चीत नही हुआ है सबकुछ बताने के बाद भी बस्ती के लोग और स्थानीय नेता गेट छोड़ने को राजी नही हो रहे थे और उल्टा वहां के गार्ड और अधिकारियों से बतमीजी कर रहे रहे थे बस्ती के लोगो का कहना था कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी आ कर आस्वाशन नही दे देता तब तक वो गेट से नही हटेगे वही सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जब अधिकारी उनको समझा रहे थे कि हमलोग आपको पूरा सहयोग करेंगे आप अपने अपने घर चले जाएं इतने में ही बस्ती के लोगो ने मॉल परिसर में पत्थर बाज़ी शुरू कर दी जिससे कुछ सुरक्षाकर्मियो को भी चोट लगी जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उनलोग को वहां से खदेड़ा फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है की क्या सच मे वह मॉल में चोरी करने घुसा था और वह किसके किसके साथ रहता था और आखरी बात उसकी किसके साथ हुई थी इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button