Uncategorized

जी-20 अभियान के उपलक्ष पे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल हिंडन गाजियाबाद में आयोजन

राजेश कुमार झा गाजियाबाद

जी-20 अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल हिंडन में जी-20 अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिनमे विद्यार्थियों के साथ जनभागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है । इसके अंतर्गत दिनांक 1 जून को जी 20 के संदर्भ में जागरूकता हेतु विद्यार्थियों के साथ एक ऑनलाइन कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यार्थियों को जी-20 के संदर्भ में जानकारी दी गई ।
दिनांक 2 जून को ऐसे ही एक ऑनलाइन कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ जी-20 के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दिनांक 3 जून 2023 को एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन जी-20 के संदर्भ में रखा गया जिसमें विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया साथ ही 5 जून को पर्यावरण विषयक एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी सदनों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया । दिनांक 6 जून को एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जी-20 के संदर्भ में विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु रखा गया तथा दिनांक 7 जून को विद्यार्थियों के मूलभूत भाषायी एवं आंकिक दक्षता संवर्धन हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पूर्ण सक्रियता के साथ भाग लिया इस प्रकार विभिन्न कार्यक्रम 15 जून तक जी-20 के संदर्भ में आयोजित किए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button