जिलाधिकारी ने कोविड -19 के वैक्सीनेशन मे अच्छा कार्य करने के लिए जसरा ब्लाक के 5 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान व एएन एम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
नेहा तिवारी
प्रयागराज;जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री कलेक्टे़ट स्थित सभागार मे कोविड -19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज के 90 प्रतिशत से अधिक लक्षित आयुवर्ग के लोगो को आच्छादित किये जाने पर इस सराहनीय कार्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ,जसरा के अंन्तर्गत आने वाले 5 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो व ए एन एम को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों मे ग्राम पंचायत जसरा के ग्राम प्रधान आशीष सोनकर तथा एएन एम निषा गौतम ,ग्राम पंचायत गीज के प्रधान राम गुलाब तथा एएन एम रेनू यादव ,भिस्कूरी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सुनीता देवी तथा एएन एम आनीता साहू , देवरिया ग्राम प्रधान राजीव गोस्वामी तथा एएन एम संतोषी देवी व जारी प्रथम ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रेनू जायसवाल तथा एएन एम सुमन सिंह को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा के अधीक्षक डाँ0 तरूण पाठक के कुशल नेतृत्व मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ,मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन ,जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगढ़ उपस्थित रहे।