जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की
राजस्व वसूली की प्रगति धीमी पाये जाने पर कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभागवार समीक्षा में वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा करते हुए सेक्टर-1 व सेक्टर-10 की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित वाणिज्यकर अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने वसूली की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने एवं ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही साथ बाहर से आने वाले वाहनों की चेक गेट पर प्रभावी चेकिंग की कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है। स्टाॅम्प विभाग की समीक्षा में सदर एवं हण्डिया की प्रगति खराब पाये जाने पर उप निबंधक सदर एवं हण्डिया को भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। इसी तरह से बिजली विभाग की समीक्षा में नैनी, रामबाग एवं टैगोर टाउन की प्रगति खराब पाये जाने पर चेतावनी देते हुए तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। भारतगंज, फूलपुर एवं हण्डिया नगर पंचायत में वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। खनन विभाग की समीक्षा में राजस्व वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को इस माह के अंत तक प्रगति को बढ़ायें जाने का निर्देश दिया है। बाट माप विभाग की समीक्षा में स्टैनली रोड़ सेक्टर की राजस्व वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर वरिष्ठ निरीक्षक को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।