FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला संपर्क कार्यालय में झामुमो नेताओं ने दी जोहान दास बासके को श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संपर्क कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी सा पार्टी के केंद्रीय सदस्य स्वर्गीय जोहान दास बास्के की शोक सभा एवं 2 मिनट का मौन रखा गया और उनको याद किया गया। इस शोक सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शाह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, केंद्रीय सदस्य वीर सिंह सुरेन, शेख़ बदरूद्दीन, योगेन्द्र कुमार निराला, प्रमोद लाल, राज लकड़ा,गुरू उराॅव, प्रीतम हेंब्रम, शैलेन्द्र मैथी, लालपुर महतो अरूण प्रसाद सागेन पूरती, विनोद डे, दलगोविन्द लोहरा, फते चन्द टुडू, नन्दू पाजी, उमर खान, गोपाल महतो, रमेश सिंह, नन्टु सरकार, मोहम्मद निजामुद्दीन, रंजीत रथसिंह, जुगल किशोर मुखी, इन्दर पाल सिंह, उमाकांत दास, किंग कुजूर, राजा सिंह,पिन्टू लाल, उज्जवल दास, परमजीत सिंह पम्मे, प्रदीप स्वाशी, सबिता दास, धन्यवाद ज्ञापन कालू गोराई ने की ।

Related Articles

Back to top button