जिला पुलिस में 3 अपराधियों को तीन अवैध लोडेड देशी पिस्तौल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया
पुलिस ने चोरी के स्कूटी, मोबाइल, जेवरात सहित काफी मात्रा में चोरी के अन्य सामान बरामद किया है
रविंद्र सिंह
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल छह अपराधियों कों गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार एवं चोरी के कई सामानो कों जब्त भी किया है।
जानकारी देते हुए जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया की विगत 23 नवम्बर को पुलिस कों गुप्त सुचना मिली थी की साकची थाना क्षेत्र स्थित साकची गौशाला मैदान के पास क्वार्टर मे कुछ अपराधी किसी बड़े अपराध कों अंजाम देने की योजना बना रहें हैं। पुलिस ने त्वरित रूप से टीम गठित कर वहां छापेमारी की जहाँ से पुलिस ने जितेश कुमार, रवी उपाध्याय एवं राहुल साहू नामक तीन अपराधी कों गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन लोडेड पिस्टल एवं मैगजीन समेत भारी मात्रा मे गोली कों जब्त किया है। इन अपराधियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है।
किशोर कौशल ( एसएसपी, जमशेदपुर )
वहीँ 23 नवम्बर को ही परसुडीह थाना क्षेत्र मे घटित हुए मोबाइल छीनतई मामले मे अभिषेक मिंज नामक अपराधी कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, जबकि इस मामले मे एक अपराधी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्त मे आये अपराधी के पास से दो मोबाइल समेत घटना मे प्रयुक्त स्कूटी कों भी बरामद किया गया है। अपराधी का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है।
– किशोर कौशल ( एसएसपी, जमशेदपुर )
वहीँ बाग़बेड़ा थाना क्षेत्र मे विगत दिनों प्रमोद साव नामक व्यक्ति के घर हुए चोरी के मामले मे भी पुलिस ने दो अपराधी दीप शर्मा एवं राहुल राजभर कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किये गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किये हैं। इन दोनों ही अपराधियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है।