जिला पुलिस ने इंडिया टीवी चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया : एसएसपी
जमशेदपुर पुलिस ने शुक्रवार को पूरे जिले में चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया वहीं जिले से सभी थानेदारों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया। मौके पर लोगों को गुलाब का फूल देकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी शहर के ओल्ड एज होम पहुंचे और ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बुजुर्गों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना। वही एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि झारखंड निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर वर्ग के लोग जो चुनाव देने के योग्य है उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत आज जिला पुलिस यह जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। जिला पुलिस को ओर से जिले के कॉलेज, संस्थान और अन्य जगहों पर यह जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।