जिला पार्षद किशोर यादव ने बीडीओ को सौंपा, ज्ञापन जानिए क्या है मामला
जमशेदपुर। बागबेड़ा की जिला पार्षद किशोर यादव, ग्राम महिला संगठन के सदस्यों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रविण कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपकर दक्षिण बागबेड़ा आजीविका महिला ग्राम संगठन के लिए कार्यालय भवन की मांग की। जिला पार्षद किशोर यादव ने ज्ञापन के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी दिए कि सी.पी.टोला प्राथमिक विद्यालय का मर्ज़र दो वर्ष पूर्व जय हिंद बालिका विद्यालय में कर दिया गया है जिससे प्राथमिक विद्यालय का भवन खाली है एवं अनउपयोगी है जिसे आजीविका महिला ग्राम संगठन को आवंटित करने की मांग की । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूल भवन को महिला संगठन को दिलाने का आश्वासन दिया। महिला संगठन को ऋण लेनदेन में ट्रेनिंग देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने वालों में निशा शर्मा, पूजा देवी, जूली देवी, सुनीता देवी, कल्पना सरकार,बिंदु देवी, शांति देवी, नीलम देवी, कमला देवी, उषा देवी, मीना देवी शामिल थे।