FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान, 6 भारी वाहन जब्त

शहरी क्षेत्र में सड़कों पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध भी चला जांच अभियान, बेसमेंट में अवैध निर्माण पर भी की गई कार्रवाई

जमशेदपुर । जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन द्वारा सोमवार की देर रात चलाये गए जांच अभियान में तीन हाईवा को जब्त करने की कार्रवाई की गई है । जांच में चिप्स लदे एक हाईवा का परमिट फेल पाया गया वहीं दो अन्य वाहन के ड्राइवर मौके से फरार हो गये, दोनों वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जा रही । देर रात्रि ही तीन अन्य हाईवा को जांच के क्रम में बिष्टुपुर एवं परसुडीह थाना क्षेत्र में जब्त किया गया । इस कार्रवाई में एमवीआई व टीम शामिल थी।


*निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़ी करें अन्यथा की जाएगी सख्त कार्रवाई… जिला परिवहन पदाधिकारी*

बिष्टुपुर रीगल चौक के पास नॉवेल्टी के सामने सड़क पर अवैध पार्किंग को लेकर प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री दीपू कुमार एवं जेएनएसी की टीम द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा करने वालों को खदेड़ते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर अवैध पार्किंग से सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है, ऐसा करते पाए जाने पर वाहन संचालकों के विरुद्ध जांच अभियान चलाते हुए आगे भी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक अन्य कार्रवाई में टेल्को कॉलोनी के खड़ंगाझार चौक में दुकानदारों द्वारा किये गए सड़क अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई। दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि निर्धारित स्थान तक ही दुकान लगाएं अनावश्यक रूप से दुकान का विस्तार कर सड़क पर नहीं लगाएं। वहीं टेल्को के ही भुनेश्वरी मंदिर के नजदीक एक मार्केट में नक्शा विचलन कर किये गए निर्माण कार्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, नक्शा विचलन कर दुकान बना दिए गए हैं, उक्त को लेकर जिला प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई की गई एवं मार्केट संचालक को स्वीकृत नक्शा का विचलन नहीं करने का निदेश दिया गया जिससे सड़क पर जाम या विधि व्यवस्था से सम्बंधित कोई अन्य समस्या उत्पन्न हो सके।

Related Articles

Back to top button