जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंतिम 72 घंटे की एसओपी को लेकर सभी कोषांग के वरीय व प्रभारी पदाधिकारी के साथ की बैठक
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240521-WA0034-780x470.jpg)
डिस्पैच सेंटर, एएमएफ, वेबकास्टिंग, मेडिकल प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान, रूट प्लान, लेबर डिप्लॉयमेंट प्लान आदि की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा लोकसभा चुनाव के अंतिम 72 घंटे की एसओपी को लेकर कोषांगो के वरीय व प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक की गई । उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईडीटीए श्री दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार, अपर उपायुक्त श्री रोहित सिन्हा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे ।
बैठक में को-ऑपरेटिव कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं, पोलिंग पार्टी के लिए सुविधाओं की उपलब्धता आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई । उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि डिस्पैच सेंटर 22 मई की शाम तक पूरी तरह तैयार हो जाये । परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की समुचित उपलब्धता समेत चलंत शौचालय रिजर्व में रखे जाने, ससमय मतदान कार्मिकों को आवश्यकतानुसार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । डिस्पैच सेंटर में लेबर डिप्लॉयमेंट प्लान की विस्तृत समीक्षा की गई। गर्मी के मद्देनजर सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। साथ ही मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं (ए.एम.एफ) की पुनर्समीक्षा का निर्देश दिया गया ।
पोलिंग पार्टी से बूथ, बूथ से वाहन की टैगिंग करने, मतदान कर्मियों को दी जाने वाली राशि के भुगतान से संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए दोनों डिस्पैच सेंटर में बैंक का स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए । मतदान दिवस पर अनुमानित मतदान प्रतिशत का एनकोर पर अपडेशन का कार्य समय पर किया जाए । इसके अलावा बेवकास्टिंग हेतु कैमरे का अधिष्ठापन कार्य की समीक्षा करते हुए ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मॉनिटरिंग के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम 24 मई के तीन बजे से मतदान समाप्ति तथा पोलिंग पार्टी के स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचने तक सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए ।
व्यय निगरानी टीम को नगदी, शराब, ड्रग्स, उपहार की वस्तु के अवैध परिवहन पर सख्ती का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए । व्यय निगरानी टीम को 24X7 सक्रिय रहने, किसी भी स्थान पर नकद, शराब अथवा भोजन सहित किसी भी प्रकार उपहार की वस्तु का वितरण नहीं हो तथा एफएसटी, एसएसटी को चेकनाका के माध्यम से शराब, ड्रग्स, उपहार की वस्तु के अवैध परिवहन पर सख्ती का निर्देश दिया गया । उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अतिरिक्त समन्वय और संवाद के निर्देश देते हुए कहा कि समुचित नाके लगाकर मॉनिटरिंग हो। किसी भी स्थिति में मतदाताओं को प्रलोभन ना दिया जा सके, ऐसी कोई भी गतिविधि पाए जाने पर तुरंत एक्शन लें। एफएसटी फील्ड में सक्रिय रहे। गाड़ियों की सघन रूप से जांच की जाए, एक भी वाहन बिना जांच के ना रहे।
बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री डेविड बलिहार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम श्री रंजीत लोहरा, उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, डीटीओ श्री धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, एसडीओ धालभूम श्रीमती पारूल सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, डीआईओ श्री किशोर प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।