ChaibasaFeaturedJamshedpur
जिला उपायुक्त के नाम का एकाउंट बना कर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार
तिलक कु वर्मा
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के डीसी के नाम का फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे यूपी के सहारनपुर से पकड़ा। उसके खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच शुरू हुई तो जिस मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी पैसे मांगने में कर रहा था, उसका लोकेशन यूपी के सहारनपुर आया। पुलिस तुरंत उसे पकड़ने यूपी निकल गई। सहारनपुर पुलिस की मदद से उसे कांड में इस्तेमाल मोबाइल के साथ मंडी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कॉलोनी से धर दबोचा गया। आरोपी का 23 साल का आसिफ है।