Uncategorized

जिला आयुष समिति द्वारा गांधी मैदान मानगो में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जमशेदपुर। गांधी मैदान, मानगो में जिला आयुष समिति, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में निशुल्क आयुष हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान 210 से अधिक मरीजों की जांच किया गया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को जोड़ों का दर्द , वात रोग, गठिया रोग आदि का निशुल्क इलाज कर दवा दी गई। शिविर का आयोजन जिला आयुष पदाधिकारी चिकित्सक डॉ सेयदा खादेजा खानम, डॉ अलका खेमका योग, शिक्षक विपिन कुमार और योग शिक्षिका बबीता देवी की देखरेख में किया गया। शिविर में राष्ट्रपिता गांधी स्कूल के बच्चों को योग सिखाया गया और योग के उपयोगिता के बारे में बताया गया। गांधी मैदान में आयुष हेल्थ कैंप का उद्घाटन उपनगर प्रबंधक सुरेश यादव ने किया। मौके पर डीएमओ डॉक्टर मुकुल दीक्षित,मधुमिता महतो, पारुल महतो, सीमा कुजूर और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button