जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने विभिन्न पार्टियों के समर्थकों को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के शंकरपुर में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र शर्मा ने दर्जनों महिलाओं सहित बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों के समर्थकों को अपनी पार्टी में शामिल कराया। श्री शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के दौरान सभी नवागंतुकों को टोपी-पट्टा पहनाकर विधिवत पार्टी में शामिल कराया गया। शामिल होने वालों में साहिल मुंगेर, राजू मुखर्जी, सीता देवी, दुर्गा नाग, बुधनी केसरी, उषा पात्रो, दिपाली पात्रो, लालमणि मुंडा, विमला मुंडा, सोना मुंडा, तारामणि, सोहन मुंडा, सुमित्रा सरदार, लक्ष्मी पात्रो, बीना देवी, सिमरन सरदार, ममता मछुआ, गुड़बारी हाँसदा, लीलामणि देवी, शकुंतला सरदार, मालतिंग सरदार, सोमवर देवी, रेखा गोप, डोमनी मछुआ, मोनीतर मछुआ, उषा देवी, निशु कुमारी, तारा देवी, सुमित्रा पात्रो, संध्या मुंडा, सुगनी मछुआ व अन्य प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रखंड अध्यक्ष अपनी कमिटी का विस्तार करेंगे और सक्षम कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपेंगे। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी बिपलब कर, जिला शिकायत प्रमुख बैजू टुडू, जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन, विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम व रेणु देवी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष उदय दास ने किया।