जाने कैसा रहेगा आपका सोमवार का दिन ज्योतिष पंडित राकेश शर्मा के संग
आज का राशिफल
(1)मेष-परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा, व्यय होगा, प्रसन्नता रहेगी, परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें।
(2)वृषभ- धर्म के कार्यों में रूचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी, अप्रत्याशित लाभ संभव है, कई दिनों से रोका पैसा मिल सकता है।
(3) मिथुन- जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, फालतू खर्चा से बचें, पुराना रोग परेशान कर सकता है, जोखिम के कार्य टालें।
(4) कर्क- स्थाई संपत्ति में वृद्धि होगा, आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, छोटी यात्रा होगा।
(5) सिंह- प्रतिष्ठा बढ़ेगी, प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कर्ज से दूर रहना चाहिए, विवाद से बचें।
(6) कन्या- धर्म-कर्म में रुचि रहेगी, प्रसन्नता रहेगी, उच्च वर्ग से विशेष सम्मान प्राप्त होगा, चोट व रोग से बचकर रहें।
(7) तुला- व्यापारिक लाभ होगा, संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा, वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें, जोखिम लेने से बचें।
(8) वृश्चिक- राजकीय सहयोग प्राप्त होगा, व्यापार ठीक चलेगा, जायदाद संबंधित समस्या सुलझने के आसार बनेंगे।
(9) धनु- संपत्ति के कार्य लाभ देंगे, धैर्य एवं शांति से वाद विवाद से निपट सकेंगे, घर में प्रसन्नता रहेगा।
(10) मकर- कर्ज की चिंता कम होगी, धन संचय की बात बनेगी, परिवार के कार्यों में ध्यान देना जरूरी है लाभ होगा।
(11) कुंभ- खर्चों में कमी करने का प्रयास करें, दौड़-धूप अधिक होगा, वाणी पर नियंत्रण रखें, थोड़े परिश्रम से लाभ होगा।
(12) मीन- संतान के शिक्षा की चिंता समाप्त होगी, व्यापार लाभदायक रहेगा, धन प्राप्ति के योग हैं, छोटी यात्रा कर सकते हैं।
महाकाल ज्योतिष पंडित राकेश शर्मा