ज़िला प्रशासन के चूक का नतीजा है। शास्त्री नगर की घटना =बाबर खान।
जमशेदपुर । झामुमो नेता और माइनोरिटी फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा कि ज़िला प्रशासन अगर मामले को गंभीरता से लेती तो आज की ये बड़ी घटना नहीं होती। और फिर शरारती तत्वों को छोड़ कर इमाम हाफिज इरफान साहाब फारुकी मस्जिद के साथ सुरा तरवी नमाज अदा करने पर सभी नमाजियों को पुलिस बस में ले जाना बहुत ही निंदनीय है। बाबर खान ने कहा प्रशासन की क्रवाई एक तरफा हुआ है जो पूरी तरह से प्रायोजित कार्यक्रम था। जब कुछ शरारती तत्वों द्वारा ये अल्टीमेटम दिया था के आज शाम 7 बजे तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जायेगा। तो जिला प्रशासन क्यों चुक गई ?
बाबर खान ने कहा बहुत अच्छा होगा। पूरे मामले को गंभीरता से लेकर दोषी को चिन्हित करे। और पूरे मामले को सर्वजनिक करे कोन दोषी है। किस ने मुर्गी की पचोनी को बांध कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया। किसने मस्जिद को निसाना बनया। खड़ी गाड़ी को किसने तोड़ा। आग बुझाने की जगह आग किसने लगाई। पुलिस अधिकारी को किस ने ज़ख्मी किया है। पुरे परकरण की सचाई सार्वजानिक हो।