जलियांवाला बाग एक्सप्रेस एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांग को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा का प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से की मुलाक़ात
मैंने अपनी सकारात्मक अनुशंसा के साथ संबंधित विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजी है इस ज्ञापन के आधार पर दो दिन के अंदर फिर अनुशंसित रिपोर्ट भेजूंगा : डीआरएम
जमशेदपुर । टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रोजाना चलाने के लिए एवं कुहासा का बहाना बनाकर 4 दिसंबर से 1 मार्च तक ट्रेन को रद्द किए जाने के विरोध में साथ ही जम्मू तवी एक्सप्रेस को टाटानगर से 3 दिन के बजाय पूर्व की तरह रोजाना चलाने की मांग को लेकर निर्धारित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 4 सदस्य प्रतिनिधि मंडल चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में शाम 4:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर को उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें दोनों मांग पत्र सौंप कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई इस मौके पर डीआरएम अरुण जे राठौर ने दोनों मांगों को जायज बताते हुए कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा सकारात्मक अनुशंसा के साथ महाप्रबंधक कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंप चुका हूं और आपके द्वारा सोपे गए मांग पत्र को अपनी सकारात्मक अनुशंसा के साथ दो दिन के अंदर महाप्रबंधक को अपनी अनुशंसा के साथ नइ रिपोर्ट भेज रहा हूं एवं अपने स्तर से उच्च पदाधिकारी के साथ बात कर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध करूंगा इस मौके पर जुगसलाई ओवर ब्रिज एवं अन्य समस्याओं का निराकरण करने के लिए उन्हें अंग वस्त्र एवं बुके देखकर सम्मानित भी किया गया
इस मौके पर चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू सचिव ज्ञानी कुलदीप सिंह शामिल थे
सरदार शैलेंद्र सिंह ने डीआरएम से हुई वार्ता को संतोषजनक बताया परंतु रेल मंत्री द्वारा आश्वासन देने के बावजूद अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई है जिससे सिख समुदाय में आक्रोश व्यापत है उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में अगर इन दोनों ट्रेनों में सुधार नहीं हुआ तो टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना एवं रेल चक्का जाम करेंगे इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है उसकी जिम्मेदारी रेल विभाग की होगी