ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जलसाहियाओं का मानदेय बढ़ाए सरकार : सोनाराम सिंकु

चाईबासा। जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन राज्य के जलसाहियाओ की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखा। उन्होंने सदन के माध्यम से झारखण्ड राज्य के जल सहियाओ का मासिक मानदेय बढ़ाकर अठारह हजार रुपया करने, कार्याकाल के दौरान मृत्यु होने पर बीस लाख रुपया का बीमा कराने और 65 वर्ष की उम्र सीमा तक नौकरी की गारटी देने का सरकार मांग किया ।इसके अलावे संवेदक को कार्य ना देकर जल सहिया से जल स्वच्छता संबंधी कार्य एवं चापाकल मरम्मत का कार्य करवाने की भी मांग सरकार से की। राज्य की जलसहिये अपनी इन मांग को लें कर धरना प्रदर्शन भी किया था। कई बार सरकार के समक्ष अपनी मांग भी रखी लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया, तो जलसहियाओं नें राज्य के अलग अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के घर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा।इसी क्रम में विधायक सोनाराम सिंकु को भी मांग पत्र सौंप कर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने की मांग की थी ।विधायक सिंकु नें जलसहियाओं की मांग को लेकर सदन में आवाज उठाते हुए कहा कि झारखण्ड राज्य के जल सहियाओ का वर्तमान में सरकार द्वारा देय मासिक मानदेय एक हजार रुपया मात्र है, जिसे उन लोगों का जीवन यापन करने मे काफी दिक्क्त होती है।

Related Articles

Back to top button