FeaturedJamshedpur

जलसहियाओं ने बकाया मानदेय की मांग को लेकर दिया धरना, जताया विरोध


रोशन कु पांडेय
जमशेदपुर. शहर की जलसहियाओं ने शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. धरना के माध्यम से सरकार से बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की. इस दौरान सहियाओं ने थाली- ताली बजाकर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बीते 28 महीनों से मानदेय भुगतान की मांग को लेकर राज्य भर की जलसहिया आंदोलित हैं. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 24 सौ जलसहियाएं हैं, जो 2010 से ही अपनी सेवा दे रही है. जबकि पिछले 28 महीनों से इन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. वैसे इनके द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जल सहिया संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि अब भी अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो 11 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. अंत में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया कि सबसे निम्न स्तर का कार्य उनके द्वारा किया जाता है. जिस तरह पीएम मोदी ने थाली- ताली बजाकर कोरोना को भगाने की अपील की, उसी तरह हम सहियाएं पेट की आग बुझाने को लेकर थाली- ताली बजा रहे हैं, ताकि सरकार तक उनकी आवाज पहुंच सके.

Related Articles

Back to top button