ChaibasaFeaturedJharkhand

जयंती पर याद किए गए स्व० बागुन सुम्बरुई

चाईबासा : कांग्रेस भवन , चाईबासा में शनिवार को स्व० बागुन सुम्बरुई की जयंती मानते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि कांग्रेसजनों द्वारा व्यक्त किया गया स्व० सुम्बरुई कोल्हान प्रमंडल के वयोवृद्ध नेता रहे है उन्होंने राजनीति का शुभारंभ छोटानागपुर और संथाल परगना को बिहार से अलग झारखण्ड राज्य बनाने संबंधी जन आंदोलन से प्रारंभ किया तदोपरांत वर्ष 1967 से प्रथम बार बिहार विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के उपरांत लगातार वर्ष 2009 तक निर्वाचित सदस्य रहे है और इस दरम्यान पाँच बार लोकसभा और चार बार बिहार विधानसभा तथा झारखण्ड विधानसभा के सदस्य रहे है राजनीति की इस लंबी अवधि में बिहार राज्य के दो बार क्रमशः वन मंत्री तथा कल्याण मंत्री रहे है । नवगठित झारखण्ड राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहे है।
सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राजनीति में उनका लंबा कार्य अनुभव तथा संघर्षरत जीवन शैली से कांग्रेसजनों को दिशा-निर्देश एवं प्रोत्साहन मिलता रहा , विभिन्न उच्च संवैधानिक पद धारक रहने के बावजूद भी आम नागरिकों की तरह कार्यकर्ता तथा समाज के विभिन्न लोगों से सर्वत्र उपलब्ध रहकर जनसंवाद करते थे जिसके चलते स्व० सुम्बरुई अभी भी लोगों के जनमानस में स्थान बनाये हुए है और बने रहेंगे । मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , नगर अध्यक्ष अजय कुमार , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह , महीप कुदादा , राजेन्द्र कच्छप , अशोक सुंडी , चंद्र कुमार लोहार , सुरसेन टोपनो , नरेन्द्र हेम्ब्रम , संजय साव , सुशील दास , रवि नायक आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button