जमशेदपुर;इमामबाड़ा से जंजीर से बंधी लड़की को कराया मुक्त।बिस्तुपुर पुलिस को सौपा
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर; बिस्तुपुर थाना अन्तर्गत बेली बोधन वाला गैराज के पीछे स्थिति एक लड़की को अंधविश्वास नाम पर पिछले 32 दिनों से जंजीर में बांध कर रखा जाता था साइंस और टेक्नोलॉजी ने देश को कहा से कहा तक पहुँचा दिया लेकिन कुछ लोग इस तरह की अंधभक्ति से बाज नही आते।ऐसा ही मंजर देखने को मिला आज बिस्टुपुर में जहाँ मकदमपुर निवासी रानी कुमारी (बदला हुआ नाम) को पिछले 32 दिनों से इलाज़ के नाम पर बांध कर रखा हुआ था और न जाने इलाज़ के नाम पर उस लड़की के साथ क्या क्या हरकते की जाती थी लड़की ने बताया कि उसके साथ मारपीट और शारिरिक शोषण किया जाता था उसके बाद हर रोज़ पानी मे कुछ मिला कर पिलाया जाता था जब इसकी सूचना विश्वहिंदू परिषद और अन्य हिन्दू संगठन को मिली तो सभी लोग बिस्टूपुर स्थिति इमामबाड़ा में पहुँचे और वहाँ से उस लड़की को मुक्त करवा कर बिस्टुपुर थाना को सौप दिया जहाँ पुलिस ने लड़की से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी।जिस जगह में इमामबाड़ा बनाया गया है सबसे बड़ी बात की इस तरह से लोग कैसे अपने बच्चो को अंधविश्वास में धकेल देते है जहाँ खुद उनके बच्चो को ही तकलीफ हो। इस मौके विश्वहिंदू परिषद के अजय गुप्ता,अरुण सिंह,दीपल विश्वास,भोला लोहार,कनहैया प्रसाद,गोलू आज़ाद,साकेत भरद्वाज,प्रिंस सिंह एवम अन्य लोग उपस्थित थे।